देहरादून, फरवरी 14 -- राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। टीम ने यहां अवैध तरीके से लाया गया 25 नग माल सीज किया है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि आयुक्त राज्य कर देहरादून के निर्देश पर छापेमारी की गई थी। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार, एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल शामिल थे। टीम ने सुबह छापेमारी की, इस दौरान ट्रेनों से सामान उतारा जा रहा है। बिरथरे ने बताया कि कुल 25 नग माल सीज किया गया है। इसमें से 19 नग माल बिना वैध प्रपत्रों के और छह नग माल सही बिल के साथ नहीं था। उन्होंने बताया फिलहाल सीज की कार्रवाई की गई है, जांच के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई होगी। बिरथरे ने बताया कि ...