देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दून चैलेंजर और दून लायंस ने जीत से शुरुआत की। पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को मुख्य अतिथि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मुकाबला दून चैलेंजर्स और दून सुपर किंग के बीच खेला गया। दून चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दून सुपर किंग ने 20 ओवर में 102 रन बनाए। दून सुपर किंग का पीछा करते हुए दून चौलेंजर्स ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बनाकर पांच विकेट से विजयी प्राप्त की। दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से ...