देहरादून, फरवरी 22 -- दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूलों में ही उन्हें जैविक अजैविक कूड़ा अलग से देने और प्लास्टिक वेस्ट कम करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाए तो इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। यह बात शनिवार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित कार्यशाला में नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कही। अधिकारी ने कहा कि कई हाउसिंग सोयायटी,एनजीओ, सामाजिक संगठन, अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लक्ष्य तभी प्राप्त हो पाएगा जब जैविक- अजैविक कूड़े का अलग से निस्तारण करने और प्लास्टिक की रोकथाम को शुरू किए गए अभियान व्यापक स्तर पर चलें। उन्होंने कहा कि जापान के तर्ज पर यदि स्कूलों में ही छात्रों को स्व...