देहरादून, जून 9 -- फोटो देहरादून। दून की प्रियांशी (बी 2 कैटेगरी खिलाड़ी) एक बार फिर दिल्ली की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से विशाखापत्तनम में खेल रही हैं। कोच नरेश नयाल ने बताया कि प्रियांशी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में कक्षा 12 वीं में पढ़ रही हैं। मूलतः देहरादून की ही रहने वाली हैं और बचपन से ही आदर्श विद्यालय में पढ़ाई की है। इससे पहले भी प्रियांशी ने नेशनल में दिल्ली से खेलते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था।वो अच्छी हरफन मौला है। बैटिंग और बॉलिंग के साथ साथ पार्ट टाइम विकेटकीपिंग भी कर लेती है टीम के लिए। प्रियांशी का कहना है कि आने वाले टाइम में उसे उत्तराखंड से ही खेलना है और अपने राज्य तथा देश का नाम ऊंचा करना है। वर्तमान में विशाखापत्तनम में चार राज्यों के बीच में चल रही शृंखला में खेल रहीं ...