देहरादून, दिसम्बर 9 -- देहरादून। दून लायंस और दून किंग राइडर ने मंजूल सिंह माजिला मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट में जीत दर्ज की। पुलिस लाइन ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए पहले मैच में दून चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर छह विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में दून किंग राइडर ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। साकेत पंत मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में दून लायंस ने दून चौंपियन को 31 रन से हराया। दून लायंस ने 159 रन बनाए। जबकि दून चौंपियन केवल 128 रन ही बना सकी। प्रकाश भंडारी मैन ऑफ द मैच रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...