देहरादून, नवम्बर 15 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में दून एलीट सोकर एकेडमी ने जीत से शुरुआत की। पवेलियन ग्राउंड में शनिवार को मुकाबला खेला गया। जिला सोकर एसोसिएशन देहरादून की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्येंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच नवादा फसी और दून एलिट सॉकर अकेडमी के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शुरुआती क्षणों में एक दूसरे पर आक्रमण करना शुरू किया। इसके बाद नवादा एसी के अमन थापा ने 20 वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ में काफी संघर्षपूर्ण रहा। सेकंड हाफ के 50वें मिनट में दून एलीट सॉकर अकादमी के ऋषि ने गोल कर टीम को बराबरी पर पहुंचाया। इसके बाद 55वें मिनट में दून एलीट सॉकर अकादमी के जय ने गोल कर टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई। निर्णायकों की भूमिका में अजय गोसाई...