रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के समीप जंगल से अचानक एक हथिनी आ धमकी, जिससे मार्ग से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार लग गई। हाथिनी को देखकर वाहन सवार लोगों ने इसकी सूचना ऋषिकेश रेंज कार्यालय को दी। इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकारी वाहन के हूटर की आवाज से हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया। रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि हथिनी शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे मार्ग पर आई थी। हाथियों का यह परंपरागत रास्ता है, जिसमें वह ऋषिकेश से दून मार्ग क्रॉस कर चोर पानी के लिए जाते हैं। हथिनी को भगाने के साथ ही मार्ग पर वनकर्मियों के साथ नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी गई है। वाहन सवारों को मार्ग से गुजरते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी वनकर्मी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...