देहरादून, जून 18 -- बर्न यूनिट में भर्ती मरीज को एम्स भेजने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाने के मामले में दून अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की है। बर्न यूनिट के मेडिकल अफसर से एनएबीएच का प्रभार वापस ले लिया गया है। साथ ही एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने के मामले में जवाब मांगा है। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ.गीता जैन ने बताया कि बर्न यूनिट के प्रभारी डॉ.आरपी खंडूड़ी से सभी फाइलें वापस ले ली गई हैं, साथ ही कंप्यूटर सील कर दिया गया है। अब एनएबीएच की जिम्मेदारी डॉ. जया नवानी, डॉ. नितिन शर्मा और डॉ. इंद्रजीत भौमिक को दिया गया है। उधर, मालूम हो कि बर्न यूनिट से एक मरीज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जाना था, लेकिन कॉलेज प्रशासन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाया पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...