मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। पशु चोरों ने सदर थाना के भगवानपुर नंदपूरी निवासी वीरचंद्र राय की भैंस चोरी कर ली है। उन्होंने इसको लेकर सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि राजस्थान की मुर्रा नस्ल की भैंस थी। उसकी कीमत 1.80 लाख रुपये थी। 22 लीटर दूध देती थी। बीते 17 जनवरी की रात 12 बजे के बाद पशु चोरों ने उक्त भैंस की चोरी कर ली है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी से भैंस का सुराग लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...