गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- मोदीनगर। नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र सोमवार शाम को दूध लेने के लिए जा रहे थे। जब बीच रास्ते में पहुंचे तो नकुल और उसके दो साथी मिले,जो गाली देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि नकुल निवासी अज्ञात और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...