गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- मोदीनगर। गांव सुहाना निवासी नवाबुद्दीन ने बताया कि वह बुधवार शाम को दूध लेने के लिए जा रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे दबंगों ने लोहे की रॉड और सरिया से हमला कर उनकी पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया। परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने फिजर, आसिफ,, साहिर और शहबाज निवासी गांव सुहाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...