पटना, जून 18 -- मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे अपराधियों ने दूध लेकर लौट रही एक महिला के गले सोने की चेन झपट ली। घटना बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत श्रीकृष्णा नगर मोहल्ले के रोड नंबर-25 की है। मूलरूप से नवादा जिले के तेली टोला की रहने वाली प्रेमलता किदवईपुरी के मणिकुंज अपार्टमेंट में रहती हैं। प्रेमलता रोड नंबर-25 के पास दुकान से दूध लेकर लौट रही थी। इतने में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। जब तक महिला शोर मचाती, अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। बाद में महिला ने इस घटना की सूचना डायल-112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। महिला के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। 1.70 लाख रुपये की थी सोने की चेन : महि...