संभल, जून 16 -- नखासा थाना पुलिस ने नामी कंपनियों के दूध के टैंकरों के चालकों से सांठगांठ कर टैंकरों से दूध निकालकर उसमें पानी मिला देने के मामले में बीते महीने इस गैंग को पकड़ा था। पूर्व में देहपा चौकी पर तैनात रहे उपनिरीक्षक नितिन गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने इस मामले में वांछित एक और आरोपी को दबोच लिया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि संतोष कुमार निवासी रजवाना थाना औरंगाबाद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...