मेरठ, जनवरी 29 -- दूध में फैट कम और मसालों में रंग की मिलावट का एफएसडीए लैब की जांच रिपोर्ट में हुआ है। पिछले तीन महीने की जो जांच रिपोर्ट विभाग को 19 नमूने की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाई गई है। विभाग की माने तो नमूनों की जांच और कार्रवाई के बाद भी मिलावट का धंधा जोरों पर है। मिलावट को रोकने के लिए विभाग ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। अक्टूबर, नवम्बर में 150 खाद्य चीजों के विभाग ने नमूने जांच के लिए लैब भेजे थे। इन नमूनों में मिठाई, नमकीन, दूध, मसाले, पनीर समेत अन्य बेकरी में बेचे जा रहे खाद्य आइटम शामिल हैं। जांच रिपोर्ट में चार नमूने दूध के ऐसे पाए गए हैं जिसमें फैट की मात्रा ही कम है। इसके अलावा हल्दी, लाल मिर्च, धनिया के छह नमूने में कृत्रिम रंग पाया गया है। बेक्ररी के आइटम पेटीज, सेंडविच के एक-एक नमूने की जांच में इनको...