हाथरस, दिसम्बर 8 -- दूध पीने के बाद एक माह के बच्चे की मौत कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर का मामला दूध पीने के बाद एक माह के बच्चे की मृत्यु हो गई परिवार में कोहराम जिला अस्पताल में चिकित्सक ने बच्चे को किया मृत घोषित हाथरस, संवादददता। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर में एक माह के बच्चे की दूध पीने के बाद तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन बच्चे को उपचार के लिए सोमवार की सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हाथरस जंक्शन के गांव लाड़पुर निवासी रवि ने बताया कि उनके घर में भतीजी की शादी थी। परिवार के लोग काम व्यस्त थे। उसका एक माह का बेटा अरव दूध पीकर सो गया। सोमवार की सुबह वह अचेत पड़ा हुआ था। तबियत बिगड़ने पर आराव को परिजन आनन फानन उपचार के लिए जि...