बिजनौर, अप्रैल 15 -- क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम के आवास पर दूध पीकर बड़ा हो रहा गुलदार का शावक अब लॉयन सफारी इटावा जाएगा। शावक की उम्र करीब एक माह है। इस शावक की फुर्ती का जवाब नहीं है। उच्चाधिकारियों की अनुमति मिल गई है। अब जल्द ही यह शाव लॉयन सफारी इटावा भेज दिया जाएगा। करीब एक माह पहले गन्ने के खेत में मिले शावक को मादा गुलदार अपने साथ नहीं ले गई थी। रेंजर महेश गौतम अपने आवास पर इसकी देखभाल कर रहे थे। इसको दूध पिलाकर बड़ा किया गया। इस शावक की उम्र करीब 1 माह हो गई है और रेंजर महेश गौतम के साथ साथ वन विभाग की टीम से महरम हो गया है। वन विभाग के अधिकारी इस इंतजार में थे कि उच्चाधिकारी इसे भेजने की परमीशन दें तो इसे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाए। अब यह शावक लॉयन सफारी इटावा भेजा जाएगा। लॉयन सफारी इटावा शावक भेजने की उच्चाधिकारियों से अनु...