हापुड़, नवम्बर 15 -- जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट का खेल खुलेआम फल फूल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर माह में अपर जिलाधिकारी की कोर्ट से 37 मामले निर्णित हुए, इसमें 18 मिलावटखोरों पर 4.50 लाख का अर्थदंड लगाया गया है। जबकि 19 नमूने अधोमानक पाए गए है। इसमें रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले घी, दूध, मैदा, सोयाबीन आदि भी खाने लायक नहीं पाए गए है। जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने दीपावली से पहले जमकर छापेमारी कार्यवाही की। इसके बावजूद भी बाजार में खूब मिलावट का सामान उतारा गया। तब भी मिलावटखोर सुधरने के लिए तैयार नहीं है। विभाग की टीम द्वारा अक्तूबर माह में लिए गए नमूनों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में वादों की प्रभावी पैरवी क...