गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विश्व दुग्ध दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से तारामंडल पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने झोपड़पट्टी क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को दूध के पोषण संबंधी लाभों और संतुलित सेवन की जानकारी देना था। कार्यक्रम में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने दूध को 'संपूर्ण आहार बताते हुए इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उचित मात्रा में दूध के सेवन और उससे जुड़ी सावधानियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों, माताओं और अन्य जरूरतमंदों को दूध, बिस्कुट और लड्डू वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. शोभित कुमार श्रीवास्तव ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...