दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। बिहार सरकार के कैबिनेट में दरभंगा के लिए डेयरी और केंद्रीय विद्यालय के लिए लिया गया निर्णय ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसका आने वाले समय में दूरगामी तथा प्रभावी सकारात्मक परिणाम निकलेगा। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने दरभंगा में प्रतिदिन दो लाख लीटर दूध उत्पादन की डेयरी के लिए 71 करोड़ 32 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। यह रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके चालू हो जाने के बाद दरभंगा जिला दूध और दूध से बने उत्पादों के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि इसमें कंफेड के लिए 60 करोड़ तथा मिथिला दुग्ध संस्थान के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। दो लाख लीटर उत्पादन वाली डेयरी स्थापित होने के बाद छोटे-छोट...