मधुबनी, नवम्बर 23 -- बिस्फी। बिस्फी थाना क्षेत्र के दूधैल गांव स्थित एक पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक स्थानीय दुखी पासवान का पुत्र फेकन पासवान(32) था। शनिवार को शौच करने के बाद पानी छूने के दौरान फेकन पासवान का पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में चला गया। पोखर में मौजूद झाड़ी में फंस जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलने पर सीओ बसंत कुमार सिंह,बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। इसी बीच घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गयी। करीब एक घंटे के बाद झाड़ी में फंसे शव को बाहर निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। मृतक फेकन पासवान अविवाहित था। तथा गांव में रह कर ही छोटा-मोटा काम किया कर...