सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- कुड़वार, संवाददाता भोर में दूध लेने जा रहे दूधिया से पांच हजार रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामला बंधुआकला थाना क्षेत्र के अलीगंज चौकी अन्तर्गत लाला का पुरवा ऊंचगांव से जुड़ा है। जहां गुरुवार को सुबह चार बजे दूध लेने जा रहे चकौंदी अलीगंज निवासी मो अकरम उर्फ छब्बन साइकिल से जा रहे थे तभी आरोप है कि रास्ते दो लोगों ने रोककर उनसे पांच हजार रुपए छीन लिया। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज अलीगंज को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जांच की जा रही है। पूरी घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित बार बार अलग बात कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...