बगहा, जुलाई 31 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। दिवाली अथवा महापर्व छठ से पहले शहर दूधिया रोशनी में नहा जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। बेतिया नगर निगम क्षेत्र अब 150 और 200 वॉट वाले हाई मास्क लाइटों की दूधिया रोशनी से पूजगमग होगा। 150 वॉट वाले 600 पीस और 200 वॉट की उच्च शक्ति वाले 250 पीस लाइटों की खरीद के लिए अलग अलग दो निविदा नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के स्तर से जारी कर दी गई है। निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 150 वॉट वाली 600 पीस पर 45.90 लाख और 200 वॉट के 250 लाइटों की खरीद पर 26.73 से अधिक अर्थात कुल 72.63 लाख खर्च किए जाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों निविदाओं के लिए 9 अगस्त तक ऑनलाइन और 11 तक ऑफलाइन दावेदारी की तिथि निर्धारित इसकी विधिवत जांच के बाद खरीदारी की स्वीकृति ...