कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार में आयोजित दो दिवसीय दशहरा मेला शुक्रवार की भोर सकुशल संपन्न हो गया। मेले के दूसरे दिन गुरुवार की शाम से कड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग देवीगंज बाजार पहुंचे। भीड़ में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज के गांवों के लोग भी शामिल हुए और मेले का आनंद लिया। बाजार में लगे दशहरा मेले के दौरान पूरा बाजार रात में दूधिया रोशनी से जगमगाता रहा। दशहरा मेला के दौरान देवीगंज बाजार के कड़ा, सैनी, लेहदरी एवं अलीपुर जीता रोड को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजाया गया जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा मीना बाजार में महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी किया। महिलाओं एवं बच्चों ने मेले में लगे कई तरीके के झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। देर रात्रि ...