बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में 53 वर्षीय दूधिये की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शंका है कि उसे सर्दी लगी। बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी 53 वर्षीय चिंता कोटार्य शुक्रवार सुबह दूध कलेक्शन के लिए निकला था। मृतक की पत्नी कल्ली ने बताया कि रोजाना की तरह वह घर से निकले थे। शंका है कि उन्हें ठंड लग गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसंडा ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...