दुमका, नवम्बर 2 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। दुधाजोल से शिकारीपाड़ा जाने वाली सड़क का वर्षों से ग्रामीणों द्वारा मांग के बावजूद पूरा नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी। शिकारीपाड़ा प्रखंड में पहाड़िया आदिवासी बाहुल दर्जनों गांव में आज भी सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी अति नक्सल प्रभावित रहे इन क्षेत्रों में विकास को लेकर नक्सली गतिविधि बढ़ी थी नक्सली गतिविधि तो कम हो गई मगर विकास से आज भी ग्रामीण दूर हैं। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई बार कंधे में खाट उठाकर गर्भवती महिला व बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा है।श्रमदान कर सड़क बना रहे ग्रामीणों ने बताया विगत 25 वर्ष पूर्व से ग्रामीणों द्वारा दुधाजोल से शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क ...