गिरडीह, नवम्बर 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के दुलाड़िया स्पोटिंग क्लब दुधकिया बेलकुशी मैदान में शनिवार को अधिवक्ता दिनेश कुमार राणा, पंस सदस्य अविनाश कुमार सिंह व राजेन्द्र यादव ने विधिवत फीता काटकर दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसके पहले मैच में दूधपनिया टीम के खिलाड़ियों ने घोरंजी टीम को एक गोल से हराकर प्रतियोगिता के अगले अंक में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। उद्घाटन मैच दुलार तरस फुटबॉल क्लब दूधपनियां एवं घोरंजी के बीच खेला गया। जिसमें दूधपनियां की टीम ने घोरंजी को एक गोल से हरा दिया। मैच के निर्णायक अजय हेम्ब्रम थे। मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत हेम्ब्रम, सचिव युगल हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष रवि मुर्मू, अजय हेम्ब्रम, जोहन हेम्ब्रम, सुनील टुडू, रबिन टुडू, मनेल हेम्ब्रम, मातो हेम्ब्रम, राजा, मुबेश, बाबूराम आदि...