हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार। रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर सात अगस्त तक छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने मिठाइयों, पनीर, मावा सहित कुल 18 खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि हरिद्वार शहर में शंकर आश्रम पर मिठाई की दुकान से मिठाई का सैंपल लिया गया। ऋषिकुल तिराहा पर दुग्ध सप्लाई वाहन व दूध डेयरी से दूध व पनीर का नमूना का सैंपल लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...