गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद की सबसे पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के रावण दूत ने सोमवार शाम को लंकेश्वर राज की घोषणा की। दूत ने ऐलान किया कि अगर किसी ने भी राम का नाम लिया तो उसको दंड दिया जाएगा। ढोल बजाकर कर्कश आवाज में रावण के दूत ने यह संदेश दिया। दूत को देखने के लिए बच्चों, महिलाओं समेत लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के रावण दूत ने सोमवार शाम पांच बजे ठाकुरद्वारा मंदिर से मुनादी का शुभारंभ किया। शहर में 'रावण का दूत, मक्खी चूस हास्य कलाकार की झांकी निकाली गई। कमेटी के उस्ताद अशोक गोयल, अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल मोनू व सवारी मंत्री अजय गुप्ता ने पूजा अर्चना कर सवारी को विदा किया। रावण दूत की सवारी ठाकुरद्वारा मंदिर से चलकर दिल्ली गेट, चौपला म...