लखीसराय, फरवरी 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शिवरात्रि को लेकर बुधवार को मंदिरों एवं शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा। बिहार के बाबा धाम के रूप में प्रसिद्ध श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के विशाल शिवलिग पर जलाभिषेक किया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी अशोक धाम मंदिर में जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा-आराधना की। शिव के जयकारे से शहर से लेकर गांव तक माहौल शिवमय बना रहा। अशोकधाम में भीड़ नियंत्रण की चाक चौबंद व्यवस्था पर आस्था भारी पड़ी। महिला श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह तीन बजे से दोपहर एक बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। मंदिर प्रांगण स्थित मैदान श्रद्धालु के लिए लगाई गई गई बैरिकेडिग...