औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- रफीगंज प्रखंड के दूगूल गांव में सोमवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया, सरपंच विनय कुमार सिंह और प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उपकेंद्र की शुरुआत को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल रहा। डॉ. विकास कुमार ने बताया कि इस उपकेंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए अब दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा। यहां सामान्य बीमारियों का इलाज, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन के मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील कुमार मेहता और एएनएम सुषमा कौर ने करीब 60 मरीजों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष मो. मसूद जफर, प्रबंधक मो. सारिक जफर, प...