सहारनपुर, सितम्बर 5 -- बेखौफ बदमाशों ने कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बड़वाला में एक कृषि फार्म हाऊस पर हथियारों के बल पर चौकीदार को बंधक बना लिया। दो बदमाशों ने चौकीदार को कमरे में बंद कर दिया। इसके पश्चात बदमाश जनरेटर से अल्टीनेटर निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने भी मौका-मुआयना किया। पीड़ित किसान ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। गांव बड़वाला के पास जंगल मे देहरादून निवासी विपेश गुप्ता का आनंद के नाम से फार्म हाउस है। फार्म हाऊस पर कोतवाली बेहट के गांव अब्दुल्लापुर निवासी ब्रह्मपाल चौकीदार है। चौकीदार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे दो बदमाश फार्म हाउस पर पहुंचे और हथियारों के बल पर उसे बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश जनरेटर का अल्टीनेटर खोलकर अपने साथ ले गए है। बदमाशों के जाने के बाद उसने किसी तर...