रामपुर, सितम्बर 14 -- दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने और शिकायत करने पर पति को जान से मारने की धमकी देने में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पांच सितंबर की सुवहः साढ़े दस बजे अपने जानवरो के लिए चारा काट रहीं थी। कि पहले से घात लगाए बैठा गांव के व्यक्ति रफेदिन ने विवाहित महिला को बुरी नियत के चलते दबोच लिया और जबरन चरई के खेत में ले जाने के बाद डरा धमकाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म को अंजाम दिया। महिला ने इस घटना के विषय में अपने पति को बताया तो, पति अपनी पत्नी को लेकर आरोपी के घर पहुंचा। तब रफेदिन और उसका रिश्तेदार बबुआ ने महिला और उसके पति को गालियां देते हुए मारपीट की थी। महिला और उसके पति को जान से मॉरने की धमकी देते हुए भगा दिया था। पीड़ित महिला ने रफेदिन, बबुआ के खिलाफ सा...