फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद/पलवल, संवाददाता। दुष्कर्म की शिकार हुई युवती ने बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया। इस कारण उसकी शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला ने इस संदर्भ में एक दंपति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पलवल में दर्ज कराया हुआ था। इधर, उस मामले में आरोपी ने भी मडकौला थाना में युवती व उसकी मां सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में युवती की मां को गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इस मामले में कैंप पलवल पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह है मामला:::बल्लभगढ़ आईएमटी क्षेत्र की 19 साल की युवती ने कैंप पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 02 जनवरी को पलवल के ओमेक्स सिटी निवासी राज आर्य व सपना ग...