प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली युवती ने उसके जेल जाने के माह भर बाद बुधवार सुबह गांव के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती के गांव के ही आसू तिवारी से प्रेम संबंध थे। आसू के घरवालों ने 28 अप्रैल को उसकी शादी कर दी। इसके बाद युवती ने आसू पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को चार मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर के पास ही बाग में गई और एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली। उसे फांसी पर लटका देख आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया तो एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उत...