हरिद्वार, अगस्त 11 -- लक्सर के बसपा विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने फरार दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पुलिस से जांच में तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व पर घटी यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है। ऐसे में अपराधियों को कानून के तहत कठोर दंड मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...