सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- मिशन शक्ति एंटीरोमियो टीम ने दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि बीते 14 सितंबर को वादिया ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें आरोपी पर गाली गलौच व मारपीट करने, दुष्कर्म के प्रयास, वीडियो बनाकर वायरल करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाल ने बताया कि शनिवार को एंटीरोमियो टीम ने मामले में वांछित आरोपी बिलाल पुत्र सिन्ना उर्फ सिन्हा निवासी गांव कुल्हेड़ी को सरसावा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने दो दिन पूर्व कार की टक्कर लगने के विवाद में जानलेवा हमले के एक आरोपी कासिम को भी गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...