पीलीभीत, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पत्नी ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2018 को हुई थी। ससुराल पक्ष से विवाद के बाद विवाहिता का भरण पोषण को लेकर 2019 से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। मुकदम से बचने के लिए विवाहिता के ससुराल वाले घर ले गए। आरोप है कि एक सप्ताह पहले घर के सभी लोग एक-एक करके घर से चले गए। आरोप है कि रात में जान से मारने के इरादे से उसका पति, देवर, ससुर, नंदोई तथा गांव का एक युवक व चार अज्ञात लोग आ गए। उसके पकड़े फाड़ दिए। आरोप है कि दुष्कर्म करने की कोशिश की और छत से नीचे फेंक दिया। शोर सुनकर पडोसी आ गए और पति समेत अन्य ससुराल के लोग वहां से भाग गए। महिला की तहरीर पर पति मोहित, देवर अभिषेक, ससुर ख्याली राम, अनिकेत व सोनू के अतिरिक्त चार अज्ञात सहित सभी लोगों प...