देवघर, दिसम्बर 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात घर में काम कर रही थी, तभी संथाली गांव निवासी बालू राम उर्फ विजय राम, जयवा उर्फ जयराम, सौरभ कुमार और सोनू कुमार जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने गलत नीयत से पीड़िता को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, कपड़े फाड़े और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी बेलू राम को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। संबंधित मामल...