गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- लोनी। थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि पास की कॉलोनी में रहने वाले आसिफ से उसके प्रेम संबंध थे। आसिफ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसने आसिफ से शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। जब उसने शिकायत की तो आसिफ के भाई आरिफ और उसकी पत्नी मौहसीना ने धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने आसिफ, आरिफ और मौहसीना के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...