गया, अगस्त 1 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहसिनचक गांव से पुलिस ने दुष्कर्म मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव का जैकी यादव संबंधित मामले में आरोपी था और फरार चल रहा था। उसके घर पर होने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। इधर बाराचट्टी पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि डोमचुआं से सहनी कुमार, जमुनैया से राहुल कुमार, गजरागढ से रामाधार सिंह, खजुराईं से जीतन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...