कोडरमा, फरवरी 19 -- कोडरमा। कोडरमा महिला थाना कांड सं 04/025 दुष्कर्म के आरोपी राजेंद्र दास, पिता- गिरजा दास, ग्राम बरियारडीह, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि यूवी के कुशीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला ने कोडरमा महिला थाना में आवेदन देकर मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह निवासी राजेंद्र दास सात वर्ष पहले शादी करने के बाद अचानक उसे गांव छोड़कर मायके लौटने और गांव जाने पर ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाई थी। महिला के मुताबिक सात वर्षों से हमलोग पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। साथ हीं आरोप लगाई थी की पांच माह पहले दो महीने का बच्चा भी दवा खिलाकर नष्ट करवा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...