हापुड़, अगस्त 26 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला में चार जून की रात छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर जेठ फरार हो गया था। पति व जेठानी ने शिकायत करने पर मारपीट कर पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जेठ को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस आरोपी पति व जेठानी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी आजाद को उसकी ससुराल गांव हरदिया जिला पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी पत्नी, छोटे भाई व इसकी पत्नी के साथ बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ले में रह रहा था। चार जून की रात छोटे भाई की पत्नी को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। पति व जेठानी ने शिकायत करने पर गा...