सहारनपुर, जून 11 -- छुटमलपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे एक आरोपी को एवं चोरी के आरोप में एक को पकड़कर जेल भेज दिया। एसओ सचिन पुनिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर उसकी लड़की के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी अंशुल पुत्र धर्मपाल निवासी अबदुल्लापुर थाना पुरकाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने कस्बा निवासी सोनू धीमान पुत्र श्यामलाल की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल के साथ अनुज पुत्र सुरेश निवासी आर्यनगर छुटमलपुर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए 8 पंखों की मोटर भी बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...