सहारनपुर, जनवरी 27 -- नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दुष्कर्म करने व जबरदस्ती कोर्ट मैरिज करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा करीब पौन तीन महीने पूर्व तीन महिलाओं सहित नौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती द्वारा आरोप लगाया गया कि आरोपी रिंकू उसे नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश करके गांव मनानी ले गया और नशे के इंजेक्शन देकर जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र निवासी आरोपी रोहित से जबरदस्ती कोर्ट मैरिज कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उप निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी रोहित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फरार चल रहे अन्य ...