नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी अमरजीत उर्फ सुरजीत को जमानत दी है। 20 सितंबर 2025 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय बेटी कुछ काम से घर से बाहर गई और वापस नहीं लौटी। परिवार द्वारा खोजबीन के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो 20 सितंबर को देर रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अदालत ने मामले की डायरी और पीड़िता के बयानों का अवलोकन किया। अदालत ने पीड़िता के बयान को देखने के बाद कहा कि वह आरोपी के साथ रिश्ते में थी और उसके साथ स्वेच्छा से गुरुग्राम गई थी। वहां पीड़िता ने स्पष्ट किया कि आरोपी उसका प्रेमी है। वह उसे दो साल से जानती है। अदालत ने मामले की गुणवत्ता पर कोई राय दिए बिना आरोपी को जमानत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...