गौरीगंज, नवम्बर 8 -- भादर। महिला से दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति की गैर मौजूदगी में गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र पुलिस को दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया महिला की शिकायत पर इरशाद पुत्र मुंशीरजा पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...