वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला जेल में बंद दुष्कर्म के एक आरोपी की सोमवार सुबह मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल अस्पताल से रेफर किया गया था। सूचना पर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था जेल प्रशासन की लापरवाही से बेटे की जान चली गई। पहड़िया निवासी 25 वर्षीय आशुतोष उर्फ मोहित सिंह के खिलाफ दिसंबर 2021 में लालपुर पांडेयपुर थाने में धारा 376/पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में वह जिला जेल में बंद था। जेल प्रशासन के मुताबिक सुबह सीने मे दर्द की शिकायत पर आरोपी को जेल अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां उल्टी हुई थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. जयेश मिश्रा ने बताया कि सुबह दस बजे जिला जेल से कैदी आशुतोष को लाया गया था।...