बिजनौर, सितम्बर 27 -- थाना शिवाला कलां क्षेत्र में वंचित वर्ग की महिला से दुष्कर्म करने के मामले में स्पेशल जज अवधेश कुमार ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ कंप्यूटर चौहान की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। विशेष लोक अभियोजक शलभ शर्मा ने बताया कि शिवाला कलां क्षेत्र की एक वंचित वर्ग की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि 26 अगस्त 2025 की दोपहर में वह अपने गांव के एक टेलर के पास जा रही थी। रास्ते में नेनू नंगला के पुष्पेंद्र उर्फ कंप्यूटर चौहान ने उसे भ्रमित करते हुए कहा कि तेरे पशु खेत में चले गए हैं। पीड़िता जैसे ही खेत में पशु देखने पहुंची आरोपी ने पीछे से पहुंचकर गलत नियत से पीड़िता को पड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी अगर तूने घर जाकर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता के मजिस्ट्...