रामपुर, सितम्बर 11 -- विधवा महिला से इलाज करने के नाम पर इमाम तांत्रिक द्वारा मस्जिद के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इमाम तांत्रिक को बुधवार को जेल भेज दिया। इसके साथ ही महिला का मेडिकल भी कराया गया है। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छह माह पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी। तब वह गांव की ही मस्जिद के इमाम गुलाम हुसैन से ताबीज लेने गई थी। आरोप लगाया था कि तांत्रिक इमाम उसे मस्जिद के एक कमरे मे ले गया था और उसे इलाज के नम पर कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किया था। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप था कि तांत्रिक इमाम ने उसकी 14 वर्षीय बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक इमाम गुलाम ...