फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- थाना बसई मोहम्मदपुर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल को क्षेत्रीयजनों से पता चला कि क्षेत्र में सत्यवीर का गैंग संचालित है। क्षेत्रीयजनों ने दबी जुबान में बताया कि मालपट्टी निवाीस गैंग लीडर सत्यवीर है तथा गैंग में गढ़ी तिवारी निवासी नेत्रपाल सिंह शामिल है। यह नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म जैसे अपराध करते हैं तथा भय एवं आतंक से कोई भी इनके खिलाफ गवाही देने नहीं जाता है। पुलिस ने इन दोनों को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया है। दोनों के खिलाफ पहले से थाने में मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...